क्या आप निवासी सभा / मोहल्ला सभा / वार्ड सभा / ग्राम सभा / एरिया सभा (निवासी सभा) में हिस्सा लेते हैं या क्या निवासी सभा की आवश्यकता है ? ऐसे कुछ मूलभूत प्रश्न जो कि हमारे स्थानीय एवं वैश्विक सार्वजनिक जीवन से सम्बंधित है, इन प्रश्नों पर एक सर्वेक्षण किया जा रहा है ।
मिलें तो सही बातें तो हों ।
तलाश के पांच मूल विचार निवासी सभा का आधार हो सकता है :
गलत को गलत कहें।
अच्छे को अच्छा कहें।
अपनी आमदनी वाजिब तरीके से प्रतिदिन बढ़ाएँ।
रचनात्मक सामूहिक सोच का निर्माण करें।
सभी कार्य अराजनैतिक एवं अहिंसात्मक हों।
इस सर्वेक्षण में भाग लेने के लिए 5 से 20 मिनट का समय देने के लिए निवेदन है। इस सर्वेक्षण में हिस्सा लेने के लिए धन्यवाद देना चाहेंगे।
निवेदन है कि आप जहाँ अभी रह रहे हैं उस स्थान के सन्दर्भ में प्रश्नों का उत्तर देने की कृपा करें।
एथिकल फाउंडेशन (Ethical Foundation Trust) के द्वारा (www.ethicalfoundation.in | www.niwasi.in)