• अब देखिए नुस्ख़े बीमारी तथा जड़ी बूटियों के आधार पर
• पसंदिता नुस्ख़ों को सहेज कर रखने की सुविधा
• दैनिक नित नए नुस्ख़े जो आपके परिवार को स्वस्थ रखने में सहायता दे
• नुस्ख़ों को तुरंत WhatsApp, Facebook, Telegram, sharechat, helo इत्यादि पर शेयर करने का आप्शन
आज पूरी दुनिया भारत के प्राचीन ज्ञान योग एवं आयुर्वेद का लोहा मानती है । यहाँ तक की चिकित्सा विज्ञान एवं वैज्ञानिक भी अनेको लाइलाज बीमारियों जैसे कैंसर, एड्स, जोड़ो के दर्द, मानसिक रोग, सैक्स से सम्बंधित बिमारियों इत्यादि में आयुर्वेद एवं योग के चमत्कारिक प्रभाओं को स्वीकार करते है तथा इसके उपयोग की सलाह देते है ।
आयुर्वेद प्राकृतिक जड़ी बूटियों के माध्यम से रोगों का इलाज करता है, जिनका शरीर पर कोई भी विपरीत एवं नुकसानदायक प्रभाव नहीं होता है । आयुर्वेद शरीर की आंतरिक शक्ति को बढ़ाता है तथा बिमारियों के खतरनाक विषाणुओं से लड़ने के लिए तैयार करता है । प्राचीन भारत में, ऋषि मुनियों, साधुओं, संतों, वैद्यों ने वर्षों तक प्राकृतिक जड़ी बूटियों एवं प्रदार्थों पर सघन शोध करने के पश्चात आयुर्वेद के ज्ञान को संकलित किया और इसे पूरी दुनिया की भलाई में समर्पित किया । यहाँ तक की प्राचीन हिन्दू धर्म ग्रथ रामायण में भी संजीवनी बूटी के उपयोग का विवरण मिलता है , जब लक्ष्मण युद्ध में मेघनाद के घातक प्रहार से मूर्छित हो गए थे तब हनुमान जी ने संजीवनी बूटी से उनकी जान बचाई थी ।
यह ऐप्लिकेशन विभिन्न कम्पनीयों द्वारा उत्पादित आयुर्वेदिक उत्पादों की सम्पूर्ण जानकारी एक स्थान पर उपलब्ध करवाती है। इस एप्प के माध्यम से आप विभिन्न आयुर्वेदिक उत्पादों जैसे आमला रस, अलोवीरा रस, जामुन रस, गिलोय रस, हल्दी चंदन निर्मित सौंदर्य उत्पाद, शहद, गाय के देसी घी, दंत मंजन इत्यादि की सम्पूर्ण जानकारी अपने मोबाइल पर प्राप्त कर सकते है तथा उन्हें घर बैठे ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते है।
- यह एप्प मात्र जानकारी उपलब्ध करवाती है।
- सभी ऑनलाइन ऑर्डर amazon india की website पर होंगे।
- हम किसी भी उत्पाद की sell तथा resell नहीं करते है।
- हमारा किसी भी आयुर्वेदिक ब्राण्ड तथा कम्पनी से कोई सम्बंध नहीं है तथा यह एप्प केवल आम जनता को आसानी से सूचना उपलब्ध करने के लिए बनायी गई है।
- सभी उत्पादों पर अंकित logo, trdemark तथा जानकारी उनसे सम्बंधित कम्पनीयों की संपती है।