Dhatu Bodh | Sanskrit

Srujan Jha

Dhatu Bodh | Sanskrit

Education
  • 0.00
(0 投票)

無料インストール

1000

アプリのインストール

Android 4.1+

最小バージョン

広告付き

広告

30.01.2021

リリース日

説明:

भारतीय नई शिक्षा नीति 20 में संस्कृत भाषा को सुदृढ बनाने के लिए फाउण्डेशनल संस्कृत का प्रचार प्रसार आवश्यक है ।बच्चे संस्कृत के शब्दरूपों तथा धातुरूपों से प्रायः घबराते हैं । इस मनोवैज्ञानिक युग में शब्दों का अर्थ व रूप, धातुओं के अर्थ तथा रूप रटाना उचित प्रतीत नहीं होता है । और क्रिया पद के ज्ञान तथा उनके रूपों के ज्ञान के विना संस्कृत भाषा का ज्ञान असम्भव है । अतः क्वीज के माध्यम से क्रियाओं का ज्ञान कराने वाले इस एप का निर्माण मेरे द्वारा किया गया है । यह एप सच में अद्भुत् है । प्रस्तुत एप एक प्रयोग है । विभिन्नप्रकार के व्यावहारिक धातुओं का संग्रह कर के उनके अर्थ एवं गण पद आदि का विशेष उल्लेख कर के इस एप का निर्माण किया जा रहा है । यह मात्र एक दिशा है । इससे बच्चों को खेल के माध्यम से स्कृत के क्रियाओं का ज्ञान हो जाता है । शिक्षा में क्रीडा विधि का प्रयोग बालकों के लिए उत्तम माना गया है । अतः इस एप को भी क्रीडा विधि पर आधारित बनाया गया है । इस में एप में प्रमुख तथा व्याहारिक 600 धातुओं का 12 अध्यायों में संकलन किया गया है ।इस में क्रिया का एक रूप प्रदर्शित होता है जबकि उसके चार ऑप्सन आता है । अब रूप के अनुसार धातु का चयन करें । उत्तर सही होने पर उसका हिन्दी अर्थ भी प्रदर्शित होता है तथा अगर उस धातु के सम्पूर्ण रूप देखना चाहे तो ऑप्सन आ जाता है कि- रूप देखें । साथ ही अगले प्रश्न पर जाने का अवसर भी प्रदर्शित हो जाएगा । इस प्रकार के धातुओं का चयन करने में श्री जगदानन्द झा जी का ब्लॉग संस्कृतभाषी का सहयोग मिला है । इसी में क्यों मेरे हर कार्य में उनका सहयोग महत्त्वपूर्ण होता है । हम उनके आभारी हैं । साथ ही आचार्या अम्बा कुलकर्णी जी के धातुरूप के आधार पर ही हमने धातुरूपमाला एप का निर्माण किया था । वर्तमान में भी उसी एप को इसमें रूप दिखाने केलिए लिंक किया है । हम उनके भी आभारी हैं । आशा है यह प्रयास संस्कृत सीखने वाले बच्चें के लिए सार्थक सिद्ध होगा । बच्चे मोवाइल में क्रीडा के माध्यम से ही संस्कृत के क्रियाओं तथा उनके रूपों को सीख पाएंगें ।

Srujan Jha 他のアプリ

ダウンロード