Sanskrit Varnamala | संस्कृत व

Srujan Jha

Sanskrit Varnamala | संस्कृत व

آموزش
  • 0.00
(0 رای)

نصب رایگان

500

نصب ها

Android 4.1+

نسخه حداقل

با تبلیغات

تبلیغات

10.09.2021

تاریخ انتشار

توضیحات:

भारतीय नई शिक्षा नीति 20 में संस्कृत भाषा को सुदृढ बनाने के लिए फाउण्डेशनल संस्कृत का प्रचार प्रसार आवश्यक है । बच्चे संस्कृत से प्रायः घबराते हैं, कारण कई हैं । इसमें संस्कृत वर्णमाला का ज्ञान न होना भी मदत्वपूर्ण कारण हा । कई प्रदेश में तो बच्चों को देवनागरी का ही ज्ञान नही होता है । इस मनोवैज्ञानिक युग में लिपि ज्ञान वर्णज्ञान शब्दों का अर्थ व रूप, धातुओं के अर्थ तथा रूप रटाना उचित प्रतीत नहीं होता है ।संस्कृत वर्णमाला का, शब्दका और क्रिया पद के ज्ञान तथा उनके रूपों के ज्ञान के विना संस्कृत भाषा का ज्ञान असम्भव है । अतः क्रीडा के माध्यम से संस्कृतवर्णमाला का ज्ञान कराने वाले इस एप का निर्माण मेरे द्वारा किया गया है । यह एप सच में अद्भुत् है । प्रस्तुत एप एक प्रयोग है । विभिन्नप्रकार के व्यावहारिक शब्दों को संग्रहीत कर के उनको वर्ण क्रम में व्यवस्थित किया गया है । विशेष उल्लेख कर इस एप का निर्माण किया जा रहा है । यह मात्र एक दिशा है । इससे बच्चों को खेल के माध्यम से संस्कृत के वर्णों का ज्ञान हो जाता है । शिक्षा में क्रीडा विधि का प्रयोग बालकों के लिए उत्तम माना गया है । अतः इस एप को भी क्रीडा विधि पर आधारित बनाया गया है । इस में एप में संस्कृत के सभी वर्णों का प्रयोग किया गया है । सभी वर्णों के प्रायः 6 शब्दों का भी सचित्र उल्लेख किया गया है । गया है ।इस में प्रथमतः सभी वर्ण प्रदर्शित होता है । वर्म को स्पर्श करते ही कई चित्र प्रदर्शित होते हैं । चिस भी चित्र का स्पर्श करें उसका संस्कृत शब्द तथा हिन्दी अर्थ उपस्थित हो जाता है साथ ही उसका उच्चारण भी सिखाया जाता है । साथ ही अगले प्रश्न पर जाने का अवसर भी प्रदर्शित हो जाएगा । इस र्य में ध्वनि मुद्रण आवश्यक था । एतदर्थ आचार्या रानी दाधीच जी का सहयोग भी स्मरणीय है । आशा है यह प्रयास संस्कृत सीखने वाले बच्चें के लिए सार्थक सिद्ध होगा । बच्चे मोवाइल में क्रीडा के माध्यम से ही संस्कृत के वर्णमाला को सीख पाएंगें ।

Srujan Jha برنامه های دیگر

دانلود