“सीरवी ई-मिलन” प्लेटफार्म की विशेषताएं इस प्रकार है
प्रोफाइल: यूजर अपनी सम्पूर्ण जानकारी जिनमे, अपने परिवार की जानकारी (माताजी , पिताजी , भाइयो एवं बहनो आदि की जानकारिया भर सकते है ), अपना व्यवसाय, आय, उचाई , पढ़ाई , इत्यादि जानकारिया अपनी प्रोफाइल में भर सकते है
सिक्योरिटी : “सीरवी ई-मिलन” सिक्योरिटी का विशेष प्रावधान दिया गया है अपना पर्सनल डाटा किसे शेयर करना है और किसे नहीं करना है, जैसे मोबाइल नंबर और फोटो स्वयं के द्वारा नियंत्रित कर सकते है
कनेक्शन रिक्वेस्ट: अगर प्रोफाइल पसंद आती है तो सामने वालो को रिक्वेस्ट बटन को क्लिक करने पर सामने वाले के पास रिक्वेस्ट जाती है। सामने वाला एक्सेप्ट करते ही दोनों परिवार आपस में चैट के माध्यम से एक दूसरे की जानकारिया साझा कर सकते है, ऐसी और भी सुविधाएं प्रदान करते है . रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट या रिजेक्ट करने का अधिकार सामने वाले के पास है , वो चाहे तो स्वीकार करे या नकार दे
शार्ट लिस्ट : हमारे समाज के अलग अलग व्यवसाय की प्रोफाइल को शार्ट लिस्ट कर सकते है और उनमे से कुछ का चुनाव सोच समझकर कर सकते है
फ़िल्टर: हमारी आवस्यकता अनुसार यूजर को कई तरह के फ़िल्टर ऑप्शन मिलेंगे, : जैसे की व्यवसाय के आधार पर, आयु के आधार पर , विवाहित/अविवाहित , लम्बाई, आय आदि