Maa Surya Putri Tapati
नदियों के देश हमारे भारत में,
कई पुण्य दायिनी नदिया हैं ।
पर मोक्षदायिनी सूर्यपुत्री ताप्ती,
जिसके शनिदेव जी भइया हैं ॥
अषाढ़ शुक्ल सप्तमी के दिन,
माँ ताप्ती का अवतार हुआ ।
बेतुल जिले के मूलताई से,
इनका अबिरल प्रबाह हुआ ॥
बारहलींग नामक स्थान,
जो राप्ती नदी के तट पर स्थित है ।
भगवान श्रीराम जी के द्वारा,
जो त्रेता युग मे प्रतिष्ठित है ॥