नीम से रोगों का अचूक इलाज

AppsWorldTech

नीम से रोगों का अचूक इलाज

Health & Fitness
  • 0.00
(0 投票)

無料インストール

1000

アプリのインストール

Android 4.1+

最小バージョン

広告付き

広告

31.03.2018

リリース日

説明:

नीम का पेड़ औषधीय गुणों से भरपूर होता है। जिसे कई हजारों सालों से उपयोग किया जा रहा है| नीम प्रकृति से ठंडा और औषधीय गुण में कीटनाशक होता है।
नीम हमारे शरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद है। नीम का स्वाद कड़वा होता है, लेकिन ये जितनी कड़वी होती है, उतनी ही फायदे मंद होती है।
नीम में एंटीबैक्टीरियल, एंटीवायरल, एनाल्जेसिक (दर्द कम करने वाली), एंटीपायरेटिक (बुखार कम करने वाली), एंटीसेप्टिक, एंटीडायबिटिक (मधुमेह रोधी), एंटी-फंगल, शुक्राणुनाशक और रक्त को साफ़ करने वाले गुण होते हैं। जो हमें संक्रमण से बचाता है यह हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली को भी मज़बूत बनाते हैं।
नीम आयुर्वेदिक दवाओं में पिछले चार हजार सालों से भी ज्यादा समय से इस्तेमाल हो रहा है। नीम का इस्तेमाल आयुर्वेद, नेचुरोपैथी, यूनानी और होम्योपैथिक दवायों के निर्माण में काफी होता है।
नीम के अर्क में मधुमेह यानी डायबिटिज, बैक्टिरिया और वायरस से लड़ने के गुण पाए जाते हैं।
नीम के तने, जड़, छाल और कच्चे फलों में शक्ति-वर्धक और मियादी रोगों से लड़ने का गुण भी पाया जाता है।
नीम का तेल हल्के भूरे रंग का ,स्वाद में तीखा और सल्फर की तरह गंध वाला होता है। नीम व नीम के तेल का उपयोग साबुन और शैम्पू बनाने में भी किया जाता हैं।
नीम आपके आंतरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ बाहरी सुंदरता के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है।
नीम का प्रयोग त्वचा के अवगुणों को दूर करने के लिए किया जाता रहा है। त्वचा सम्बन्धी अनेक समस्याओं का उपचार नीम के द्वारा किया जा सकता है।
नीम की वायु को शुद्ध करती है जिससे प्रदूषण की मात्रा कम हो जाती है।
नीम खासतौर से चेचक के उपचार में लाभदायक है नीम की पत्तियों को चेचक रोगी के पास रखना चाहिए, अगर खुजली हो रही है तो नीम की पत्तियों से उसे सहलाना चाहिए।
मानसिक बिमारी में उसको दूर करने के लिए नीम के पत्तों से झाड़ा जाता है।
दांत का दर्द में इसकी दातून का इस्तेमाल किया जाता है।
कोई छूत की बीमारी है, तो नीम के पत्तों पर लिटाया जाता है, क्योंकि यह आपके शरीर को साफ कर के उसको ऊर्जा से भर देता है।
नीम की पत्तियां मिलने में समस्या आ रही है तो आप किसी भी आयुर्वेदिक दुकान पर जाकर नीम का पाऊडर ले सकते हैं।
नीम के तेल का सेवन न करें। नवजात शिशुयों या छोटे बच्चों को नीम का सेवन भूल से भी न कराएँ। गर्भवती और दूध पिलाने वाली माताएं भी नीम का सेवन करने से पहले चिकित्सक की सलाह लें।

Icons made by Freepik from www.flaticon.com

AppsWorldTech 他のアプリ

ダウンロード