ram katha hindi
Tuslidas began every chapter with an invocation because he believed that reading, and indeed the writing, of the story of Ram required the right frame of mind, and also the divine assistance of god.
भगवन श्री राम को हिन्दू धर्म में अत्यधिक मान्यता के साथ पूजा जाता है. प्रभु श्री राम एक सर्वगुण संपन्न राजा थे इसलिए उन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम राम के रूप में भी जाना जाता है. हमनें इस एप्प में भगवन मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की आरती स्तुति चालीसा मंत्र आदि को शामिल किया गया है.
1. भगवान राम मानव जाति के कल्याण के लिए और दर्द और दुख को हल करने के लिए राजा दशरथ के राजसी परिवार में जन्म लिया. बालरूप में राम अपने माता - पिता को अपनि बाल सुलभ क्रीडाओ से मोहित कर देते थे.
2. साधु विश्वामित्र राजा दशरथ के पास आये और शिक्षा के लिए राम और उनके तीन भाइयों को अपने साथ भेजने के लिए कहा. सभी राजकुमारों ने संत विश्वामित्र के साथ उनके आश्रम की और प्रस्थान किया.
3. बहादुर ज्ञानी राम ने दानव ताड़का को मार गिराया और राक्षसों के आतंक से संतों को राहत मिली. भगवान राम ने एक पत्थर को छुकर देवी अहिल्या को एक अभिशाप से मुक्त कराया.