Major Update!
- The app has been rebuilt entirely to be faster and smoother
- A much smaller app at about ~2mb
Fixes
- Most issues from the previous versions have been fixed
रेलवे स्टेशनों के बाहर लगी लंबी-लंबी कतारें आपको याद होंगी! याद होगा भारतीय रेल के सूचना केंद्रों से टेलिफोन पर संपर्क साधना कितना मुश्किल होता था! मगर, अब यह बीते जमाने की बात हो चुकी है. क्योंकि, रेल सेवा से जुड़ी अब हर जरूरी जानकारी आपको अपने मोबाइल पर बड़ी आसानी से मिल सकती है. एनडीटीवी का ‘रेल बीप्स’ मोबाइल ऐप आपके सभी सवालों का हल करता है. यहां तक कि आपके गंतव्य के लिए कौन सी ट्रेन सही रहेगी, यह भी ऐप बता सकता है. आप रूट, समय, किराए और सबसे तेज गति से चलने वाली रेल के हिसाब से भी ऐप में प्राथमिकताएं सेट कर सकते हैं. कई और जरूरी फीचर्स जैसे कि ट्रेनों की समयसारिणी, कौन सी ट्रेन कितने दिन चलती है आदि अहम जानकारी भी इस ऐप पर आपको आसानी से मिल जाएगी
‘रेल बीप्स’ भारतीय रेलवे द्वारा मुहैया करवाए गए वास्तविक समय के आंकड़ों (रियल टाइम डाटा) को आपके सामने पेश करता है. हर सूचना इसी हिसाब से तुरंत अपडेट होकर आप तक पहुंचती है.
‘रेल बीप्स’ पर सभी रेलों का लाइव ट्रेन स्टेटस और/या ट्रेन रनिंग स्टेट दिखाया जाता है. यह सूचना आपको वास्तविक समय के हिसाब से दिखाई जाती है. इसके अलावा, कुछ अन्य जरूरी जानकारियां जैसे, आपकी मौजूदा ट्रेन की लोकेशन, इसकी स्टेशन से दूरी का स्टेटस, किस प्लेटफॉर्म पर उतरेगी, कब पहुंचेगी या कब रवाना होगी... सभी सूचनाएं ऐप के जरिए सरलता से ले सकते हैं.
जीपीएस ट्रैकर और नेविगेशन सिस्टम के जरिए आपको एकदम सटीक जानकारी दी जाती है ताकि यात्रा का आपका अनुभव रहे शानदार!
एनडीटीवी रेल बीप्स पर पीएनआर स्टेटस चेक करना है बेहद आसान! आपके पीएनआर स्टेटस के जरिए यह बताता है कि आपकी टिकट कंफर्म हुई है या नहीं, वेटिंग (WL) में है या फिर रिजर्वेशन अंगेस्ट कैंसलेशन (RAC) में है. बस, सर्च बार में अपना पीएनआर नंबर डालें और पा लें संपूर्ण सूचना.
एक दिन में कई ट्रेनें रेल की पटरियों पर दौड़ती हैं. ऐसे में ‘रेल बीप्स’ आपकी एक कमांड पर आपको आपके द्वारा निर्धारित किए हुए केवल दो स्टेशन, जहां से जाना है और जहां पहुंचना है, के बीच की सभी ट्रेनों के बारे में सही-सही सूचना देता है. इसमें ज्यादा समय भी नहीं लगता और झंझट भी महसूस नहीं होता. आपको बस करना यह है कि ‘Trains Between Two Stations’ टैब में जाएं, यहां दिखाई दे रहे दो सर्च बॉक्स में स्टेशनों के नाम टाइप करें. जब आप स्टेशन का नाम लिख रहे होंगे, नीचे ड्रॉप डाउन मैन्यू खुलेगा, इसमें से अपने स्टेशन को सेलेक्ट करें और submit क्लिक कर दें.
सब्मिट का बटन क्लिक करने के बाद आपके सामने इन दो स्टेशनों के बीच चलने वाली सभी ट्रेनों के कोड, नंबर, नाम, कहां से चल रही है और निर्धारित समय, साप्ताहिक समयसारिणी जैसी सभी सूचनाएं मिल जाएंगी.
बेफिक्र रहें! एनडीटीवी ‘रेल बीप्स’ आपकी रेलवे से जुड़ी हर सूचना का बेहतरीन ठिकाना है. यह सरल है, सहज है और इसे ऑपरेट करते समय कोई झंझट आपके सामने नहीं आएगा. बस आपको इसे अपने मोबाइल पर इंस्टॉल करना है. भारतीय रेलवे से जुड़ी हर सूचना आपके मोबाइल पर मौजूद होगी!
________________________________________________________
NDTV Rail Beeps mobile app is your single stop for all train information. It provides the latest, fastest updates on reservations (PNR status) and helps you track over 12,000 trains with the latest information on delays. It also helps you discover what train works best for your schedule.
By using NDTV Rail Beeps, you can easily sort out trains by departure times, price and fastest routes. It helps you organise multiple trips at one go. The NDTV Rail Beeps is based on real-time data from the Indian Railways with results that are constantly updated.
The NDTV Rail Beeps app helps you check the Live Train Status or the Train Running Status of all Indian Railways trains. You can find extensive details - the current location of your train, its late status, the platform number it arrives on and expected time of arrival and departure.
The PNR status gives the booking status of your ticket and provides vital information on whether the ticket has been confirmed, is on waiting list (WL) or is under reservation against cancellation (RAC).