Pitru dosh nivaran
पितृ दोष सबसे बड़ा दोष माना जाता है। पितृ दोष एक अदृश्य बाधा है। मृत्यु के पश्चात जब आत्मा किसी कारणवश मुक्ति न पाकर मृत्यु लोक में ही भटकती रहती है तो ऐसा होने पर उस परिवार के सदस्यों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। शास्त्रों के अनुसार जिन परिवारों के लोग पितरों की पूजा और श्राद्ध नहीं करते हैं उनको पितृदोष लगता है।.
हमारे पूर्वज, पितर जो कि अनेक प्रकार की कष्टकारक योनियों में अतृप्ति, अशांति, असंतुष्टि का अनुभव करते हैं एवं उनकी सद्गति या मोक्ष किसी कारणवश नहीं हो पाता तो हमसे वे आशा करते हैं पितृदोष शांति पूजन.
Pitra Dosha may bring sorrows in the life of an individual in the form of money loss, household conflicts, and inability to get a child or a job or professional difficulties. There is a lot of occasions when you have inherited certain karma from your previous generations.