आरंभिक रिलीज
अक्सर सुहागन महिलाएं अपने सजना को लुभाने के लिए सजती-संवरती हैं और सोलह श्रृंगार करती हैं. वैसे तो 16 सोलह श्रृंगार करने की परंपरा प्राचीन काल से चली आ रही है.
सजने-संवरने के लिए महिलाएं कई तरह के सौंदर्य प्रसाधनों का उपयोग करती हैं. आखिर महिलाओं के सोलह श्रृंगार में कौन-कौन सी चीजें शामिल हैं और उनके सोलह श्रृंगार का महत्व क्या है आइए हम आपको बताते हैं.
महिलाओं के 16 श्रृंगार इनका और महत्व : श्रृंगार के इन साज़ो सामान के बिना महिलाओं का श्रृंगार अधूरा होता है. इसलिए खास मौकों पर अक्सर महिलाएं अपने पति के लिए सोलह श्रृंगार करके सजती और संवरती हैं.
आपको शायद जानकर हैरानी हो की सोलह शृंगार घर मे सुख और समृद्धि की लाने के लिए किया जाता है। शृंगार अगर पवित्रता और दिव्यता के हिसाब से किया जाए तो यह प्रेम और अहिंसा का सहायक बनकर समाज में सौम्यता और प्यार का वाहक बनता है। तभी तो भारतीय संस्कृति में सोलह शृंगार को जीवन का अहम और अभिन्न अंग माना गया है। ऋग्वेद में सौभाग्य के लिए किए जा रहे सोलह शृंगारों के बारे में बताया गया है।