सरस सलिल पत्रिका दिल्ली प्रैस की एक बेहद मजबूत ब्रांड है, जो 5 भाषाओं - हिंदी, मराठी, गुजराती, तमिल व तेलुगु में प्रकाशित की जाती है.
यह पत्रिका सरल भाषा में समाचार, सूचना और मनोरंजन को अपने पाठकों के सामने पेश करती है. यह उन मुद्दों को उठाती है जो पाठकों के बेहद करीब हैं जैसे सामाजिक-सांस्कृतिक परिवेश में फैली कुरीतियां, जातीय भेदभाव और हिंसा, राजनीति, रोजगार, स्वास्थ्य, सैक्स, अर्थव्यवस्था, मनोरंजन आदि.
पिछले 2 दशकों से इस पत्रिका ने जनता का सामाजिक और आर्थिक उत्थान करने के उद्देश्य से इन मुद्दों को उठाने में अत्यंत बोल्ड और प्रगतिशील कोशिश की है. साथ ही साथ, मनोरंजन को अपना एक अभिन्न अंग बना कर पत्रिका को संतुलित रखा है.
हर वर्ग और आयु के पाठकों के लिए यह एक संपूर्ण पत्रिका है, तभी तो वे अपने-आप को सरस सलिल से जुड़ा महसूस करते हैं.